2019 लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होंगे, जबकि 19 मई को सातवें चरण के लिए मतदान होंगे। मतों की गिनती 23 मई को होगी। लोकसभा के साथ ही ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी होंगे।

17वीं लोकसभा के लिए इस बार 90 करोड़ लोग मतदान करेंगे। इस बार डेढ़ करोड़ मतदाता 18 से 19 आयुवर्ग के हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं।

मतदान के 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर पर बैन होगा। हर संवेदनशील स्थान पर सीआरपीएफ तैनात की जाएगी।

2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला था और उसने दूसरे सहयोगी दलों के साथ एनडीए की सरकार बनयी थी। भाजपा को 2014 के चुनावों में 282 सीटें मिली थीं।