जयप्रकाश नारायण का जन्म-दिवस | 11 अक्तूबर

लोकनायक जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्तूबर, 1902 को हुआ था। जयप्रकाश को अधिकतर जे. पी के नाम से जाना जाता है।

"मेरी रूचि इस बात में नहीं कि कैसे सत्ता हासिल की जाए, बल्कि इस बात में है कि कैसे सत्ता का नियंत्रण जनता के हाथ में दे दिया जाए?"