भारत को संविधान देने वाले महान नेता डा. भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। डा. भीमराव अंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का भीमाबाई था। अपने माता-पिता की चौदहवीं संतान के रूप में जन्में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्मजात प्रतिभा संपन्न थे।
डा. भीमराव अम्बेड़कर के जन्म-दिवस पर पढ़िए राजीव आनंद का विशेष आलेख, 'डा. भीमराव अम्बेड़कर के राज्य समाजवाद का कोई पूछनहार नहीं'