हरिभाऊ उपाध्याय (24 मार्च, 1892 - 25 अगस्त, 1972) गांधीवादी विचारक, साहित्यकार, पत्रकार और सस्ता साहित्य मंडल के संस्थापक। गांधी जी के पत्र ‘हिन्दी नवजीवन' में काम किया। 1923 में गांधी जी के निजी सचिव के रूप में उनके साथ भारत यात्रा की। फिर अजमेर आ गए और वहां ‘सस्ता साहित्य मंडल' प्रकाशन संस्था की स्थापना की। विद्यार्थी जीवन में ही लोकमान्य के पत्र ‘केसरी' और हिन्दी की प्रसिद्ध पत्रिका ‘सरस्वती' से परिचय हो गया था। महावीर प्रसाद द्विवेदी के आमंत्रण पर 4 वर्ष ‘सरस्वती' में काम करने के बाद विद्यार्थी जी के ‘प्रताप और ‘प्रभा' के संपादकीय विभाग में कानपुर रहे।
[भारत-दर्शन]