बालेश्वर अग्रवाल (Baleshwar Agrawal)
17 जुलाई 1921 - 23 मई, 2013
भारतीय भाषाओं में समाचार देने वाली ‘हिन्दुस्थान समाचार' संवाद संस्था के संस्थापक सदस्य और
देवनागरी में टेलीप्रिंटर सेवा की शुरुआत करने वाले।
"राष्ट्र के हित में समाज ने जो निर्देश दिया, उसके अनुसार यथाशक्ति कार्य करने की चेष्टा की। इसमें कितनी सफलता मिली-समाज ही तय करे।"आपने प्रवासियों को एक सूत्र में पिरोया और प्रवासी भवन का निर्माण करवाया।
आज बालेश्वर जी की सामग्री प्रकाशित की है। उनका जीवन परिचय, आत्मकथ्य, समय के झरोखे से बालेश्वर अग्रवाल और उनपर कविताएं प्रकाशित की हैं:
https://www.bharatdarshan.co.nz/author-profile/211/baleshwar-agrawal-hindi-biography.html
स्व बालेश्वर अग्रवाल का जीवन परिचय
आत्म कथ्य
समय के झरोखे से बालेश्वर अग्रवाल
स्व बालेश्वर अग्रवाल पर कविताएं