पूरे विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का विषय "मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा" हैं।
पीड़ित व्यक्ति से व्यवहार:
- उनकी भावनाओं एवं स्वभाव को समझें तथा उनके साथ प्रभावी ढ़ंग से संवाद करने का प्रयास करें। - उन्हें भावनात्मक एवं सामाजिक सहयोग दें। - उनके साथ धैर्यपूर्वक व्यवहार करें तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में सहयोग करें। - उन्हें रचनात्मक एवं मनोरंजक गतिविधियों जैसे कि पढ़ने, खेलने, घूमने, योग व ध्यान एवं यात्रा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। - उन्हें नया सीखने एवं नयी रुचियाँ विकसित करने में प्रेरित करें। - उनमें जीवन के प्रति सकारात्मक सोच एवं रवैया पैदा करें। - अपने दैनिक कामकाजों से समय निकालकर उनकी सहायता करें।
|