भारतीय पत्रकारिता का उदय | 29 जनवरी

29 जनवरी भारतीय पत्रकारिता में विशेष दिन है चूंकि इसी दिन 1780 में देश के पहले समाचार पत्र हिक्की'ज़ बंगाल गजट या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर (Hicky's Bengal Gazette, or The Original Calcutta General Advertiser ) का कोलकाता से प्रकाशन आरंभ हुआ था।

Hicke's Bengal Gazette - First Indian Newspaper published

कम्पनी पहले ही 1674 में बोम्बे (अब मुंबई) में पहली प्रिंटिंग प्रैस की स्थापना कर चुकी थीं, दूसरी प्रैस 1772 में मद्रास में व फिर 1779 में कलकत्ता (अब कोलकता) में प्रैस लगी। 1780 में जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने भारत का पहला पत्र आरम्भ किया। सनद रहे कि इससे 12 वर्ष पूर्व भी 1768 ( अधिकारिक तौर पर इसका वर्ष 1776 भी बताया जाता है) में विलियम बोल्ट नामक कम्पनी से नौकरी छोड़ने के बाद कलकत्ता से ही पत्र प्रकाशित करना चाहा था लेकिन उसे बंगाल छोड़ने का आदेश दिया गया व उसके बाद यूरोप जाने को कहा गया जिसके कारण वह पत्र आरंभ न हो सका।

भारत का यह पहला समाचारपत्र, ‘हिक्की'ज़ बंगाल गजट या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर' एक साप्ताहिक पत्र था।

- रोहित कुमार 'हैप्पी'