चंद्रशेखर आज़ाद जयंती | 23 जुलाई

चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे। आपका जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा गांव Chandra Shekhar Azadमें हुआ था। भाबरा अब 'आजादनगर' के रूप में जाना जाता है। आपके पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी एवं माता का नाम जगदानी देवी था।

17 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर आज़ाद क्रांतिकारी दल ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' में सम्मिलित हो गए। दल में उनका नाम ‘क्विक सिल्वर' (पारा) तय पाया गया। पार्टी की ओर से धन एकत्र करने के लिए जितने भी कार्य हुए चंद्रशेखर उन सब में आगे रहे। सांडर्स वध, सेण्ट्रल असेम्बली में भगत सिंह द्वारा बम फेंकना, वाइसराय की ट्रेन बम से उड़ाने की चेष्टा, सबके नेता वही थे। इससे पूर्व उन्होंने प्रसिद्ध ‘काकोरी कांड' में सक्रिय भाग लिया और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए।

27 फरवरी 1931 को देशभक्त चंद्रशेखर देश पर बलिदान हो गए।