गोपालप्रसाद व्यास जयंती | 13 फरवरी

गोपालप्रसाद व्यास

 

हास्यरसावतार गोपालप्रसाद व्यास का जन्म 13 फरवरी, 1915 को परासौली, जिला-मथुरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

हिन्दी के पचास से ऊपर ग्रथों के लेखक, जिनमें खंडकाव्य, काव्य-संग्रह, व्यंग्य-विनोद एवं ललित निबंध, जीवनी, यात्रा संस्मरण और समीक्षात्मक ग्रंथ सम्मिलित हैं।

आइए, गोपालप्रसाद व्यास के हास्य-रस का आनंद लें!