जिस तिनके को लोगों ने बेकार कहा था चिड़िया ने उसको अपना संसार कहा था
बाँट गया था अपने हिस्से की जो रोटी भूखे लोगों ने उसको अवतार कहा था
मिटने की हद तक जलते थे दीप हमारे इसीलिए हमने उनको खुद्दार कहा था
बहुत बड़ी थी तेरी धन-दौलत की दुनिया हमने उसको चाँदी की दीवार कहा था
दोस्त अचानक जिस दिन मेरे घर आये थे मैंने उस दिन को अपना त्योहार कहा था
इसीलिए कुछ सूरज भी नाराज़ है तुझसे धूप को तूने फटा हुआ अख़बार कहा था
जंग हुई तो पीठ दिखाकर भाग गया वो लोगों ने जिसको अपना सरदार कहा था
- ज्ञानप्रकाश विवेक |