कब तक यूं बहारों में पतझड़ का चलन होगा? कलियों की चिता होगी, फूलों का हवन होगा ।
हर धर्म की रामायण युग-युग से ये कहती है, सोने का हरिण लोगे, सीता का हरण होगा ।
जब प्यार किसी दिल का पूजा में बदल जाए, हर पल आरती होगी, हर शब्द भजन होगा ।
जीने की कला हम ने सीखी है शहीदों से, होठों पे ग़ज़ल होगी जब सिर पे कफन होगा ।
इस रूप की बस्ती में क्या माल खरीदोगे? पत्थर के हृदय होंगे, फूलों का बदन होगा ।
यमुना के किनारे पर जो दीप भी जलता है, वो और नही कुछ भी, राधा का नयन होगा ।
जीवन के अँधेरे में हिम्मत न कभी हारो, हर रात की मुट्ठी में सूरज का रतन होगा ।
सत्ता के लिए जिन का ईमान बिकाऊ है, उन के ही गुनाहों से भारत का पतन होगा ।
मज़दूर के माथे का कहता है पसीना भी, महलों में प्रलय होगी, कुटिया में जशन होगा ।
इस देश की लक्ष्मी को लूटेगा कोई कैसे? जब शत्रु की छाती पर अंगद का चरण होगा ।
विज्ञान के भक्तों को अब कौन ये समझाए, वरदानों से अपने ही दशरथ का मरण होगा ।
कहना है सितारों का, अब दूर नहीं वो दिन, कुछ ऊँची धरा होगी, कुछ नीचे गगन होगा ।
इन्सान की सूरत में जब भेडिये फिरते हों, फिर 'हंस' कहो कैसे दुनिया में अमन होगा?
- उदयभानु 'हंस', राजकवि हरियाणा [साभार-दर्द की बांसुरी [ग़ज़ल संग्रह] |