बच्चों की कविताएं

यहाँ आप पाएँगे बच्चों के लिए लिखा बाल काव्य जिसमें छोटी बाल कविताएं, बाल गीत, बाल गान सम्मिलित हैं।

इस श्रेणी के अंतर्गत

चिड़िया

- त्रिलोक सिंह ठकुरेला

घर में आती जाती चिड़िया ।
सबके मन को भाती चिड़िया ।।
...


खेल हमारे

- डा. राणा प्रताप सिंह गन्नौरी 'राणा'

गुल्ली डंडा और कबड्डी,
चोर-सिपाही आँख  मिचौली।  
कुश्ती करना, दौड़ लगाना
है अपना आमोद पुराना। 
...