संस्मरण

संस्मरण - Reminiscence

इस श्रेणी के अंतर्गत

आर्शीवाद

- देवेन्द्र सत्यार्थी

एक क्षण ऐसा भी आता है, जब अतीत और वर्तमान एकाकार हो जाते हैं, बल्कि इसमें भविष्य की शुभ कामना का भी समावेश हो जाता है।

ऐसा ही एक क्षण था, जब शान्तिनिकेतन में गुरुदेव के हाथों में किसी अज्ञात हिन्दी लेखक द्वारा भेजी हुई पाण्डुलिपि पहुंची, इस निवेदन के साथ कि गुरुदेव इस पर आशीर्वाद के दो शब्द लिख दें।

...