क्षणिकाएं

क्षणिकाएं

इस श्रेणी के अंतर्गत

राजेश ’ललित’ की दो क्षणिकाएँ

- राजेश ’ललित’

ख़्वाब

थे हमारे भी !
कुछ ख़्वाब,
पर नींद नहीं आई;
पलकों से बाहर ही
रहे ख़्वाब !
मचलते हुए
जाना है हमको भी
पलकों के पीछे।
...