न्यूज़ीलैंड का दिवाली मेला

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

20 अगस्त 2019: इस वर्ष 20 अक्टूबर को 'दिवाली मेले' का आयोजन हेंडर्सन के 'ट्रस्ट एरीना' में वायटाकरे इंडियन एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाएगा। वायटाकरे इंडियन एसोसिएशन पिछले की कई वर्षों से दिवाली का आयोजन कर रही है।

यह आयोजन सुबह 10 बजे आरम्भ होगा जिसमें संस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां व भारतीय व्यंजनों के स्टॉल सम्मिलित हैं।

यदि आप इस आयोजन की और जानकारी चाहें तो एसोसिएशन की वेबसाइट पर देख सकते हैं। वेब साइट पर स्टॉल इत्यादि लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा उपलब्ध है।

न्यूज़ीलैंड में पहला दिवाली मेला 1998 में एक भारतीय और एक गैर-भारतीय न्यूज़ीलैंडर द्वारा ऑकलैंड के महात्मा गांधी सेंटर में आयोजित किया गया था।

 

दिवाली से संबंधित अन्य सामग्री पढ़ें:

दीवाली - दीपावली की पौराणिक कथाएं, ऐतिहासिक पक्ष व महत्ता

न्यूजीलैंड में दिवाली मेले की धूम (2015) 

न्यूज़ीलैंड में दिवाली आयोजन