
माओरी कहावतें | Māori Proverbs
31) Na te whakarongo me te titiro ka puta mai te korero. Through looking and listening we gain wisdom. देखने और सुनने से ज्ञान बढ़ता है अर्थात ज्ञान अर्जित करने के लिए दुनिया देखना-समझना आवश्यक है।
32) Tē tōia, tē haumatia. Nothing can be achieved without a plan, workforce and a way of doing things. योजना, कार्यबल, और कार्यप्रणाली के बिना कुछ भी सफल नहीं हो सकता अर्थात सफलता के लिए योजनबद्ध होना आवश्यक है।
33) E mua kai kai, e muri kai hūare. The first to come eat food, those who are left behind swallow spittle. जल्दी आए अच्छा खाए, देर से आए लार टपकाए अर्थात देर से पहुँचने पर हाथ मलने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचता।
34) He tina ki runga, he tāmore ki raro. In order to flourish above, one must be firmly rooted below. फलने-फूलने के लिए, व्यक्ति को अपने धरातल पर मजबूती से टिका होना चाहिए अर्थात आपकी जड़ें मजबूत होनी चाहिएँ।
35) He pai ake te iti i te kore. A little is better than none. न होने से, कुछ भला यानी भागते चोर की लंगोटी ही सही।
गुणों की कद्र होती है, छोटा-सा ग्रीनस्टोन भी कीमती होता है।
[अनुवाद : रोहित कुमार ‘हैप्पी’] |