विदेशी भाषा के शब्द, उसके भाव तथा दृष्टांत हमारे हृदय पर वह प्रभाव नहीं डाल सकते जो मातृभाषा के चिरपरिचित तथा हृदयग्राही वाक्य। - मन्नन द्विवेदी।

काका की वसीयत (विविध)

Print this

रचनाकार: रोहित कुमार हैप्पी

सहज विश्वास नहीं होता कि कोई व्यक्ति अपनी वसीयत में यह लिखकर जाए कि उसके देहांत पर सब जमकर हँसें, कोई रोए नहीं!

जी हाँ!! ऐसी भी एक वसीयत हुई थी। यह वसीयत थी हम सब के चहेते हास्य कवि काका हाथरसी की।

काका जीवन भर तो सभी को हँसाते ही रहे, अपने जाने पर भी लोगों को मुसकुराते रहने का आदेश दे गए। वह इस दुनिया में आए ही लोगों को हँसाने के लिए थे। उनकी वसीयत का सम्मान करते हुए ऐसे ही किया गया।

18 सितंबर 1995 को एक ओर काका का शरीर पंचतत्व में विलीन हो रहा था और दूसरी ओर शमशान में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया हया था। आधी रात को सब लोग ठहाके मार-मार कर हँस रहे थे। 

काका की शवयात्रा भी उनकी इच्छा के अनुसार ऊंट गाड़ी पर ले जाई गई थी।


- रोहित कुमार हैप्पी

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें