हिंदुस्तान को छोड़कर दूसरे मध्य देशों में ऐसा कोई अन्य देश नहीं है, जहाँ कोई राष्ट्रभाषा नहीं हो। - सैयद अमीर अली मीर।
 

चाह  (काव्य)

Author: श्रीमन्नारायण अग्रवाल

चाह नहीं मुझको सुनने की,
मोहन की बंसी की तान,
क्या होगा उसको सुन सुनकर;
भूखे भक्ति नहीं भगवान!

अनहद नाद सुनूँ मैं क्यों प्रिय,
होगी व्यर्थ चित्त में भ्रांति,
मुझको तो रोटी के स्वर में,
मिलती है असीम चिर शान्ति!

इच्छा नहीं मुझे सुनने की,
दुख-वीणा का करुण विहाग
आओ मिलकर नित्य अलापें,
अति पुनीत रोटी का राग!

रोटी की रटना लगी, भूख उठी है जाग,
आठ पहर, चौंसठ घड़ी, यही हमारा राख!

-श्रीमन्नारायण अग्रवाल
[रोटी का राग, 1937, सस्ता साहित्य मण्डल, दिल्ली]

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश