नेहा और अंकुर

Hindi Story Video by Neha and Ankur

कहानियां किसी भाषा, बोली या ज़ुबाँ की नहीं होती, कहानियां बस होती हैं, और वो सभी के लिए होती हैं। ये मानना है नेहा और अंकुर का जो 'रानी केतकी' नाम के एक यू ट्यूब चैनल (YouTube Channel) के ज़रिए हिंदुस्तानी कहानियों के खजाने में से कुछ बेशकीमती मोती सबके सामने लाना चाहते हैं। ये दोनों न सिर्फ जीवन के, बल्कि किस्से-कहानियों की दुनिया के भी साथी हैं। साहित्य की अनमोल धरोहर, कालजयी रचनाओं को चुन उन पर छोटी-छोटी फिल्में बनाने का एक प्रोजेक्ट दोनों ने मिल कर शुरू किया है।

इनका उद्देश्य, हिंदी उर्दू की बेहतरीन कहानियों को उन लोगों तक पहुँचाना है, जो साहित्य में रुचि तो रखते हैं, परन्तु जीवन की भागदौड़ में इसके लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाते। इन्ही के माध्यम से ये अपने युवा मित्रों का भी, इन किस्सों-कहानियों से परिचय करवाना चाहते हैं, जो हिंदी पढ़ने में भले ही उतने दक्ष न हों, पर इनमें रुचि अवश्य रखते हैं।

पेशे से अंकुर एक कैंसर स्पेशलिस्ट हैं व नेहा कई वर्षों से यूनाइटेड नेशंस के साथ जुड़ी हुई हैं।

आप नेहा और अंकुर से sharmaneha1844@gmail.com या y.ankur25@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

नए लोगों से मिलने, कुछ नए किस्से, नई दास्तानें शुरू करने को ये हमेशा तत्पर हैं!

 

भारत-दर्शन पर निम्नलिखित वीडियो उपलब्ध हैं:

गिल्लू - महादेवी वर्मा की कहानी का वीडियो। 
  वीडियो सौजन्य: नेहा और अंकुर 

Author's Collection

Total Number Of Record :0 Total Number Of Record :0

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश