ठुमक-ठुमक नाचे कठपुतली
सबके मन को मोहे।
रंग बिरंगे सुन्दर कपड़े
उसके तन पर सोहे॥
...
बच्चों की कविताएं
यहाँ आप पाएँगे बच्चों के लिए लिखा बाल काव्य जिसमें छोटी बाल कविताएं, बाल गीत, बाल गान सम्मिलित हैं।
इस श्रेणी के अंतर्गत
कठपुतली
डर भी पर लगता तो है न
चटख मसाले और अचार
कितना मुझको इनसे प्यार!
नहीं कराओ इनकी याद
देखो देखो टपकी लार।
...
प्यारे बादल
देखो, माँ! नभ में आ पहुँचे,
ये घनघोर सुघड़ बादल।
इन्हें देखकर इतराई, झूमी,
हवा हुई कितनी चंचल॥
...