कौन मानेगा
सबसे कठिन है
सरल होना!
खाता है बेटा
तृप्त हो जाती है माँ
बिना खाए ही!
समुद्र नहीं
परछाईं खुद की
लाँघो तो जानें !
मुझ में भी हैं
मेरी सात पीढ़ियाँ
तन्हा नहीं मैं!
प्रकृति लिखे
कितनी लिपियों में
सौंदर्य-कथा!
सुन सको तो
गंध-गायन सुनो
पुष्प कंठों का!
पल को सही
बुझने से पहले
लड़ी थी लौ भी!
...
हाइकु
हाइकु