कबीर विशेषांक विशेषांक (मई-जून 2013)
देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।

Archive of कबीर विशेषांक (मई-जून 2015) Issue

कबीर  विशेषांक (मई-जून 2015)

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व के लोगों को बधाई। आज हम योग को अपने नियमित जीवन का अभिन्न अंग बनाने का वादा करें। दुनिया के कुछ हिस्सों में कई लोगों ने योगाभ्यास कर सूरज की पहली किरण का स्वागत किया है। यह विश्व भर में जारी रहेगा।"


प्रधानमंत्री का योग-दिवस पर विश्ववासियों को संदेश!


योग-दिवस पर पढ़िए स्वामी रामदेव से भारत-दर्शन के संपादक की बातचीत (पुर्नप्रकाशन)।


स्वामी रामदेव से बातचीत की चित्र-दीर्घा भी देखें।


भारत-दर्शन का जुलाई-अगस्त अंक 'मुंशी प्रेमचंद' पर केंद्रित होगा। यदि आपने मुंशी प्रेमचंद पर कुछ काम किया हो तो कृपया अपने अालेख, शोध व टिप्पणियाँ अवश्य प्रकाशनार्थ भेजें। यदि आप प्रेमचंद के जन्म-स्थल के बारे में कुछ कहना चाहते हैं या आपके पास उससे संबंधित कुछ सामग्री हो तो अवश्य भेज दें। धन्यवाद!


आपकी ढेर सारी टिप्पणियां मिलती हैं। आपके इतने स्नेह को देखते हुए हमने 'फेसबुक पर पृष्ठ पसंद करने' व टिप्पणियों को भी इस नए अंतरजाल में सम्मिलित कर लिया है। कृपया पंसद करने के लिए दाहिनी ओर की पट्टिका (Right side panel) का उपयोग करें व टिप्पणी के लिए इस पृष्ठ के बिल्कुल नीचे दी हुई 'संदेश/टिप्पणी पट्टिका का उपयोग करें।


2 जून को कबीर-जयंती है। यह अंक कबीर को समर्पित है। कबीर की समृति में यहां विशेष सामग्री प्रकाशित की गई है।

भारत-दर्शन का कबीर विशेषांक आपको भेंट।

इस अंक में कबीर से संबंधित रचनाओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। पढ़िए कबीर के दोहे, भजन, कबीर की कुण्डलियां व आलेख।

7 मई को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म-दिवस है। इस अंक में पढ़िए रबीन्द्रनाथ टैगोर की कहानियाँ, कविताएं, आलेख व बाल साहित्य ।

मातृ-दिवस - 10 मई को मातृ-दिवस है। इस अवसर पर पढ़िए - जगदीश व्योम की कविता 'माँ', मनीषा श्री की कविता, 'माँ', मुन्नवर राणा के माँ पर कुछ अश़आर, रोहित कुमार 'हैप्पी' की माँ पर ग़ज़ल, माँ पर दोहे, मदर'स डे लघुकथा, विनोद बापना की माँ-बाप पर क्षणिकाएं।

अन्य रचनाओं में - आनन्द विश्वास की, 'नाना वाली कथा-कहानी', रवि श्रीवास्तव की, 'पानी की बर्बादी', भावना चंद की तीन कविताएं, सूर्यभानु गुप्त की त्रिपदियाँ, अमिता शर्मा की क्षणिकाएं ।

हास्य में - कवि चोंच की हास्य कविता, 'फैशन', 'नैराश्य गीत' व डॉ शम्भुनाथ तिवारी की 'हज़ल' ।

कथा-कहानी के अतिरिक्त पढ़िए कविताएँ, दोहे, ग़ज़लें, आलेख, व्यंग्य, लघु-कथाएं व बाल-साहित्य।

मैथिलीशरण गुप्त की 'भारत-भारती' व 'रामावतार त्यागी की, 'मैं दिल्ली हूँ' भी पढ़ें।

हमारा प्रयास रहा है कि ऐसी सामग्री प्रकाशित की जाए जो इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। आप पाएंगे की यहाँ प्रकाशित अधिकतर सामग्री केवल 'भारत-दर्शन' के प्रयास से इंटरनेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है । इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस बार 'कबीर किवंदंतिया' प्रकाशित की गईं हैं। इससे पहले हम जैनेन्द्र की कहानी, 'पाजेब' व यशपाल की कहानी 'परदा' प्रकाशित कर चुके हैं।

आशा है पाठकों का स्नेह मिलता रहेगा। आप भी भारत-दर्शन में प्रकाशनार्थ अपनी रचनाएं भेजें। हिंदी लेखकों व कवियों के चित्रों की श्रृँखला भी देखें। यदि आप के पास दुर्लभ चित्र उपलब्ध हों तो अवश्य प्रकाशनार्थ भेजें। इस अनूठे प्रयास में अपना सहयोग दें।

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें